हुगली।  तारकेश्वर जाने वाली मार्ग पर  नालीकुल स्थित नटराज युवा संघ (श्याम बाजार) का श्रावण मेला शिविर का उदधाटन किया गया ।  सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ विधिवत्ता परमेश्वर नाथ मिश्रा ने फीता काटकर शिविर का उदघाटन किये । सुप्रसिद्ध  उधोगपति व समाजसेवी सज्जन सर्राफ ने नारियल फोड कर  कावरियो के लिए  सेवा शिविर  का शुभारम्भ किये । इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा अन्नदान सबसे बडा दान माना जाता है, कावड़ियो में साक्षात् शिव वास करते है , इसलिए  श्रावण माह में काँवरिया भगवान शिव के स्वरूप होते है। इनकी सेवा करने से ही भगवान् की सेवा हो जाती है। सज्जन सर्राफ ने कहा कि नटराज युवा संघ  34 सालो से लगातार यह सेवा करती आ रही है।उसे देखकर अन्य समाजिक संस्थाओ को काम करने की प्रेरणा मिली है।कहा गया कि की श्रावण माह में कावरियो की सेवा करने से भोलेनाथ काफी पसन्न होते है।इ स मौके पर समारोह अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल के अलावा  प्रहलाद राय अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, राम स्वरूप अग्रवाल, अरूण खोवाला, विश्व नाथ, सत्य नारायण अग्रवाल, गिरधारी लाल चुग, श्याम सुन्दर शर्मा, ब्रजमोहन सिंहल, सांवरमल अग्रवाल, संघ के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सचिव  विमल अग्रवाल, सह सचिव अशोक शर्मा, सुरेश भावंडिया, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश तिवारी, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, रिशभ साहा, संतोष चौरसिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल जलान, आदि के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संघ के  अध्यक्ष कैलाश चन्द अग्रवाल ने कहा कि बाबा तारक नाथ घाम जाने वाले कावरियो के लिए शिविर में  चाय, शर्बत, भोजन तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है।उद्घाटन के दिन ही यहाँ कावड़िया की भीड़ उमड़ी |  दूसरी तरफ नालिकुल में ही  मानव समाज सेवा समिति के सेवा शिविर का उद्घाटन विधायक बेचाराम मन्ना ने किया | रूपा फाउंडेशन के प्रहलाद राय अग्रवाल, डीजी डीपी तारनिया, बीके मल्लिक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे | संस्था के सर्वेसर्वा सज्जन सराफ ने दावा किया कि तारकेश्वर की एक मात्र संस्था है , जहाँ वैगर कूपन के कावड़ियों को मुफ्त में भोजन, चाय , पानी और मेडिकल सेवा देती है | कावड़िया के पैर दर्द से मुक्ति के लिए मशीन का भी आज ही उद्घाटन किया गया है |

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •