सीआइडी ने किया तिहरे हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा

मुख्य आरोपी निर्मल सिंह गिरफ्तार

हथियार सह तिजोरी व तीस लाख के गहने बरामद

मालदा/कोलकाता। व्यवसायी दंपत्ति व उनके घर के नौकर हत्या के मामले में सीआइडी ने हत्या कांड की गत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। सीआइडी ने उक्त मामले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी कहे जाने वाले एक व्याक्ति निर्मल सिंह को देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। निर्मल व्यवसायी रामरतन अग्रवाल के ईंट भट्टे का काम देखता था। वह ईंट भट्टे के पास ही रहता था। पुलिस व सीआइडी सूत्रों की माने तो सीआइडी ने उक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे हत्याएं की गयी थी। साथ ही उक्त तिजोरी को भी एक तालाब से बरामद किया गया है जो रामरतन अग्रवाल के मकान से गायब हुए थे। उक्त तिजोरी में कम से कम तीस लाख रुपये के गहने मिले है। निर्मल से पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही हत्याएं की है। हत्या आरोपी के शनाख्ती पर ही तिजोरी व हत्या में उपयुक्त हथियार बरामद किये गये है।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के पड़ोसी प्रणव सिंह के घर के सामने लगे सीसीटीवी के फुटेज से साफ पता लग गया कि वारदात को किसने अंजाम दिया है। सीसीटीवी के फुटेज में पाया गया कि घटना के दिन निर्मल सिंह रात के पौने 11 बजे व्यवसायी के घर में सिर पर टोपी लगा व चेहरा ढंक कर प्रवेश कर रहा है। लेकिन सीआइडी यह समझ नहीं पा रही थी कि पहंचान छुपाकर व्यवसायी के घर में आने वाला कौन है। कारण सीसीटीवी के फुटेज साफ नहीं थें। लेकिन संदेह के घेरे में तो निर्मल आ ही गया था। जिन पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी उनमें निर्मल भी एक था। बता दें कि मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके में एनएच 34 के नजदीक स्थित एक मकान में पर एक व्यवसायी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू अग्रवाल सहित व्यवसायी के मकान में कार्यरत एक नौकर गणेश राम की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने बताया व्यवसायी व उसकी पत्नी सह घर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति सह तीन लोग मृत पाए गए हैं। घटना के किलाफ 12 घंटे बंद का अह्वान भी किया गया था।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •