जिले में बंद का माहौल

सीआइडी के हाथ अबतक पुख्ता सुराग नहीं

मालदा। जिले में व्यवसायी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू अग्रवाल सहित व्यवसायी के मकान में कार्यरत एक नौकर गणेश राम की हत्याकांड लगभग 36 गंटे बितने के बाद भी पुलिस या सीआइडी को वारदात में अपराधियों से जूड़े कोई खास सुराग नहीं मिले हैं। जबकि शनिवार को उक्त हत्याकांड के खिलाफ जिले में अच्छा खाशा बंद का माहौल रहा।घटना के जांच का प्रबार मिलते ही सीआइडी (डीआईजी) सुजीत सरकार घटना की जांच कर रहें हैं। लेकिन सीआइडी का कोई भी अधिकारी मामले पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहें हैं। जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस व सीआइडी को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये 72 घंटे का समय दिया है। घटना स्थल का मुआयना खुद सीआइडी (एडीजी) एन.रमेश करके गये हैं। शनिवार की सुबह सीआइडी की एक टीम ने फिर घटना स्थल का मुआयना किया है लोगों से बात चीत भी किया।ज्ञात हो कि मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके में एनएच 34 के नजदीक स्थित एक मकान में पर एक व्यवसायी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू अग्रवाल सहित व्यवसायी के माकन में कार्यरत एक नौकर गणेश राम की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने बताया व्यवसायी को उसकी पत्नी सह घर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति सह तीन लोग मृत पाए गए हैं।पुलिस ने बताया कि व्यापारी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू के शव उनके बेडरूम में मिले। दोनों की बर्बर तरीके से हत्या की गई है जबकि घर की देखभाल करने वाला गणेश राम मुख्य इमारत के बाहर मृत पाया गया।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •