पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को मारा था थप्पड़

कोलकाता। टीएमसी पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय के बाद अब राजरहाट क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के ही एक और पार्षद  शहनवाज अली उर्फ डंपी मंडल पर दल लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। गिरफ्तार बिधाननगर के वार्ड 4 का पार्षद है। डंपी मंडल के खिलाफ बिधाननगर के मेयर सव्यसाची दत्त और पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह को एक शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
शिकायत करने वाले कारोबारी का नाम अनूप प्रसाद शर्मा है। अनूप का आरोप है कि जब उन्होंने बबलातल्ला स्थित अपने नए घर में जाने की कोशिश की, तो डंपी ने उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी। शिकायत के मुताबिक जब अनूप ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो डंपी के लोगों ने उन्हें थप्पड़ मारा। अनूप का आरोप है कि यह घटना कुछ महीने पहले की है, लेकिन इसकी शिकायत करने के लिए वह अबतक हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
अनूप ने शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रंगदारी गिरोहों की धरपकड़ करने के ऐलान के बाद उन्हें शिकायत करने का हौसला मिला। अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में डंपी ने कहा कि वह अनूप प्रसाद शर्मा नाम के किसी शख्स को नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे खिलाफ साजिश है। मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मैंने कभी उससे पैसे की मांगनहीं की।’ उधर पुलिस रंगदारी की शिकायतों को बेहद गंभीरता से ले रही है।ज्ञात हो कि सॉल्टलेक में अपने मकान की मरम्मत करा रहे एक बुजुर्ग व्यवसायी से 12 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने विधाननगर नगर निगम के वार्ड 41 के तृणमूल पार्षद अनिंद्य चट्टोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्षद को गिरफ्तार किया गया है।  पीड़ित व्यवसायी संतोष लोध बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के रिश्तेदार बताये जाते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •