एसपी का घेराव कर लोगों ने उतारा गुस्सा

घटना की जांच में जुटी सीआइडी

कोलकाता/मालदा। राज्य में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके में एनएच 34 के नजदीक स्थित एक मकान में पर एक व्यवसायी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू अग्रवाल सहित व्यवसायी के माकन में कार्यरत एक नौकर गणेश राम की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने बताया व्यवसायी को उसकी पत्नी सह घर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति सह तीन लोग मृत पाए गए हैं।पुलिस ने बताया कि व्यापारी राम रतन अग्रवाल और उसकी पत्नी मंजू के शव उनके बेडरूप में मिले। दोनों की बर्बर तरीके से हत्या की गई है जबकि घर की देखभाल करने वाला गणेश राम मुख्य इमारत के बाहर मृत पाया गया। वह इनके घर की कई साल से देखभाल कर रहा था।  पुलिस व लोगों का कहना है कि घटना देर रात को घटी है लेकिन घटना का पता आज सुबह लगा। आज जब व्यवयासी की एक परिचारिका घर पर काम करने पहुंची तो उसने तीन लोगों को मृत पाया।  पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना व्यवयासी और उसकी पत्नी कहीं गये थें और उनके के घर पहुंचते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।  घटना के वक्त बच्चे घर पर नहीं थे। वे मालदा के बाहर संस्थानों में पढ़ते हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले घर में लूटपाट भी की थी। इंग्लिशबाजार पुलिस थाने के पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो गुस्साए स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें शव को कब्जे में लेने से भी रोका। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 दो घंटे तक बंद रहा। पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष और वरिष्ठ पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट व व्यवसायिओं ने पुलिस को अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये 72 घंटे का समय दिया है। वरना वह लोग वृहत्तर आन्दोलन को अंजाम देगें। पुलिस ने स्नीफर डॉग के साथ घटना स्थल की जांच की ।  जिले के बड़े व्यवसायिनों में एक रतन अग्रवाल का ईंट भट्टे का भी कारोबार है। उनके एक पड़ोसी प्रणव सिंह ने बताया कि पास की एक महिला ने गोली चलने के शब्द भी सुने थें। खैर जो भी हो लेकिन अब पुलिस को प्रणव सिंह के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का एक बड़ा सहारा है । वैसे घटना की जांच सीआइडी ने अपने हाथ में ले लिया है। देखना है कि पुलिस आगे किस स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे पाती है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •