दिल्ली से दिया दिया जा रहा है देश को धोखा

जगदीश यादव

कोलकाता। हर राज्य पर कर्ज का बोझ लादकर केन्द्र सरकार नोट छाप रही है और सिर्फ भाषणबाजी ही कर रही है। जब कोई गलत का विरोध करता है तो दिल्ली की सरकार उसके पिछे सीबीआइ और इडी लगा देती है। दिल्ली के तख्त पर बैठ कर देश के लोगों को सिर्फ धोखा दिया जा रहा है। उक्त बात आज शहीद दिवस के मौके पर एसप्लानेड में आयोजित सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर ही आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार राज्य सरकारों से बगैर किसी बात या सलाह के ही मनमाने तौर जो इच्छा हो वह कर रही है। बिते चुनाव में राज्य में चुनाव के दौरान कार्फ्यू जैसा माहौल बना दिया गया था जोकि पहले कभी नहीं हुआ।  ममता बनर्जी ने कहा कि काम हम कर रहें हैं और विज्ञापन केन्द्र सरकार कर रही है जिससे लोगों के बीच में गलतफहमियां भी फैल रही है। तृणमूल नेत्री ने कहा कि मैने दिल्ली के बैठक में साफ कह दिया है कि अगर राज्य नहीं बचा तो केन्द्र भी नहीं बचेगा। कोई भी हमे आंखें तरेरने या डराने की कोशिश नहीं करें। बंगाल किसी से भी नहीं डरता है और नहीं हम किसी के आगे सिर झुकाएगें।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरजने के अंदाज में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि सबको पता चल जाएगा कि ब्लैक मनि देश में आता है कि ह्वाइट मनि देश से बाहर चला जा रहा है। उन्होंने अपनी बात को बल देते हुए कहा कि देश से पलायन हो रहा है और प्रतिभाओं के लिये देश में उचित व्यवस्था पर ध्यान देने की बजाए सिर्फ आरोपों और भाषणबाजी की राजनीति की जा रही है। ममता बनर्जी ने केन्द्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आधार को जरुरी बताया जा रहा जिसका मै भी समर्थन करती हूं, लेकिन बंगाल में ही अभीतक एक करोड़ लोगों का आधार नहीं बन सका है। पहले यहां आधार तो बनाया जाय। हमे आतंकवाद पर घेरने की कोशिश की जा रही है। ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि किसी को भी घर देने से पहले उसके बारें में जानना जरुरी है। कौन क्या है यह तुरंत जान पाना कठीन है। बंगाल हरदम आतंक के खिलाफ रहा है और उक्त कार्यों की हम निंदा भी करते हैं। यहीं नही ममता बनर्जी ने गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार पर भी अपना मुंह खोलते हुए उक्त कार्य की निंदा करते हुए केन्द्र व एक विशेष संगठन व दल को साफ चेताते हुए कहा कि कौन क्या खाएगा और नहीं यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वाममोर्चा सरकार के कर्ज को राज्य द्वारा आज भी वहन किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि इस साल पश्चिम बंगाल को 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना होगा और वर्ष 2017-18 মেংमें 60 हजार करोड़ रुपये का।इसके बाद भी बंगाल सिर उठाकर विकास के कार्य में किसी से भी कम नहीं है। ममता बनर्जी ने छात्र व युवा समाज को सम्बोधित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह लोग तनाव में नहीं रहें क्यों कि उनकी दीदी अभी उनके साथ हैं। जबतक वह है उनके लिये तामाम स्तर पर रोजगार से लेकर हर व्यवस्था को अंजाम देना उनका काम है।

यहीं नहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेर देते हुए यह भी कहा कि भले ही दिल्ली व कुछ स्थानीय दल के द्वारा षडयंत्र किये जाये लेकिन तृणमूल को समाप्त नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि कुछ लोग खराब हों जिसके पार्टी बदनाम होती है लेकिन सब खराब हैं ऐसा सोचना गलत है। व्याक्ति बड़ा नहीं बल्कि दल बड़ा होता है।  केन्द्र पर तमाम योजनाओं के तहत फंड देना बेद करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इसके बाद भी राज्य में उन्होंने लगभग 85 प्रतिशत परिसेवा प्रदान किया है। जबकि केन्द्र के द्वारा 39 योजनाओं को बंद कर दिया गया है। लेकिन सबकों याद रखना होगा कि जो काम तृणमूल ने पांच साल में किया है वह अगले 600 साल के लिये धरोहर होगा। कारण बंगाल को विश्व बांग्ला के तौर पर सबके सामने रखना है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •