नेटवर्किंग विशेषज्ञों को कोलकाता पुलिस अपने से जोड़ रही है

कोलकाता। देश भर में आतंकी गड़बड़ी की तमाम घटनाएं घट चुकी है। वहीं देश आतंकवाद की घटनाओं से जूझ रहा। ऐसे में कब क्या हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। खबर है कि आतंकी संगठन सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहें है। इंटरनेट के जरिए शहर से युवाओं की ‘भर्ती’ के आतंकी संगठनों के प्रयासों को नाकाम करने के लिए कोलकाता पुलिस ने एक कदम उठाया है। अब कोलकाता पुलिस अनुबंध पर लगभग 100 सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग विशेषज्ञों की अपने विशेष कार्यबल के लिए भर्ती कर रही है। पश्चिम बंगाल के गृह विभाग ने शुरूआती चरण में अनुबंध पर 40 ऐसे विशेषज्ञों की तत्काल भर्ती के लिए कोलकाता पुलिस को हरी झंडी दे दी है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार द्वारा फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों की निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के बाद इस कदम की शुरूआत की गई। इन साइटों पर आतंकी समूहों द्वारा भर्ती की संभावना रहती है। कुमार ने हैकिंग, नेटवर्किंग विशेषज्ञों की अपने विशेष कार्यबल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर नजर रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध फेसबुक और ट्विटर एकाउंटों की नियमित आधार पर जांच की जाएगी।’ बहरहाल कोलकाता पुलिस के उक्त कदम से आतंकी खतरे को रोकने में कितनी सफलता मिलेगी यह तो बाद की बात है लेकिन पुलिस की यह कदम तारीफ के योग्य है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •