मुख्य न्यायाधीश को मिला धमकी भरा पत्र

कोलकाता। बांग्लादेश की तरह ही कलकत्ता उच्च न्यायालय पर हमला करने धमकी दी गई है। उक्त धमकी के मद्देनजर सनसनी फैलने के साथ ही उक्त कोर्ट के वकीलों में दहशत भी रही। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर को एक पत्र भेजकर उक्त तरह की धमकी दी गई है।  पत्र में प्रेषक की जगह किसी पप्पू सिंह का नाम है। हलांकि चिट्ठी मुख्यताः न्यायाधीश समृद्ध चक्रवर्ती को निशाने पर रख कर प्रेषित किया गया है। मंगलवार की सुबह को जैसे ही उक्त पत्र प्राप्त हुआ मुख्य न्यायाधीश ने पत्र को न्यायाधीश समृद्ध चक्रवर्ती भेजा और निर्देश दिया की पत्र को वह अपनी अदलत में सबको पढ़ के सुनाये। न्यायाधीश समृद्ध चक्रवर्ती ने अदालत में सबके सामने पत्र खोला और पढ़कर सुनाया। उक्त पत्र में सबसे पहले एक कैनल ईस्ट रोड के एक विवादास्पद मकान का उल्लेख किया गया था। पत्र की धमकी दी गई है कि अगर उक्त माकान में कब्जा नहीं मिला  तो ” खून की गंगा बहा दी जाएगी ” । पत्र राज्य महाधिवक्ता जयंत मित्रा को भेजा भी भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पत्र मिलने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त विशाल गर्ग भी कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंचे। खैर जो भी हो लेकिन उच्च न्यायालय में हमले की धमकी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •