हुगली।  भाजपा एक सम्प्रदायिक पार्टी है।  वह देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। उक्त बात  उत्तरपाड़ा के सी. ए मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के हाथों माकपा बिक गयी है।  सभा का आयोजन आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में  होने वाली  तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा को भव्य बनाने के लिये किया गया था।  इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी | इस कर्मीसभा में मंत्री फिरहाद हाकिम के अलावा  कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबीर घोषाल, श्रीरामपुर के विधायक डॉक्टर सुदीप्त राय, पश्चिम बंगाल राज्य स्तर के जाने माने फुटबॉलर रहीम नबी, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, चाँपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, वाईस चेयरमैन विनय कुमार . भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, रिसड़ा के चेयरमैन शंकर प्रसाद साव,  चेयरमैन  इन काउन्सिल बिजय सागर मिश्रा , निलेश पाण्डेय व हुगली जिला के अन्य कई विधायक , चेयरमैन और पार्षद  समेत हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कर्मीसभा के मंच से बोलते हुए मंत्री फिरहाद हाकिम ने आगामी 21 जुलाई को होने वाले विशाल कर्मी सम्मेलन में आने के लिए हुगली जिले के सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया एवं अपने विपक्षी दलों भाजपा , कांग्रेस-माकपा गठबंधन पर भी जमकर कटाक्ष सकते हुए कहा कि बंगाल में माकपा कांग्रेस के हाथों बिक चूकि है माकपा की बदहाली के जिम्मेदार चाँपदानी के विधायक अब्दुल मन्नान और कांग्रेस के बंगाल के कर्णधार अधीर रंजन चौधरी है । मंत्री फिरहाद हाकिम ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लाख कोशिशों के बाबजूद नरेंद्र मोदी का जादू बंगाल में नहीं चला । भाजपा ने सिर्फ लोगों को धर्म और जाति के नाम से लड़वाने का काम किया है । देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने कि कोशिश की है । अब देश की जनता के पास एक ही विकल्प है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में तृणमूल के पक्ष में मतदान करे और देश के प्रधानमंत्री के रूप में ममता बनर्जी को चुने । बंगाल की  जनता ने जिस तरह से विधानसभा चुनावों में विरोधियों को मुहतोड़ जबाब दिया था ठीक उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में देश की जनता तृणमूल के पक्ष में वोट देकर ममता बनर्जी को अपना प्रधान मंत्री के रूप में स्वीकार करेगी ।

 

 

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •