अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश कर रहा है आतंकी

कोलकाता। केवल तामिलनाडु व इस राज्य में ही नहीं गिरफ्तार आतंकी मोसीरूद्दीन उर्फ मूसा के सम्बंध दिल्ली व कश्मीर के आइएस मॉडीलरों के साथ था। उक्त जानकारी सीआइडी को मूसा से पूछताछ में मिले है। वह 2015 में दिल्ली व कश्मीर गया था औक वहां किराये का मकान लेकर कई माह था। सीआडी ने उक्त संदिग्ध आतंकी के पास से दिल्ली व कश्मीर के कई संदिग्ध लोगों के नाम व मोबाइल न। मिले हैं.ऐसे में सीआइडी ही नहीं बल्कि एनआइए सह केन्द्रीय खुफिया एजेंसियां उक्त संदिग्ध लोगों के बारे में तमाम जानकारी लेने के लिये कमर कस लिये है। पूछताछ के समय अंग्रेसी में इधर उधर की बाते कर मूसा खुफिया अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। मूसा का कहना है कि कश्मीर और दिल्ली में उसने किसी से सम्पर्क नहीं रखा है। उक्त बात को खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है।

 खुफिया एजेंसी सूत्रों की माने ते मूसा सिरीया के निर्देश पर ही उक्त जगहों पर आतंकी संगठनों को और दुरुस्त करने से लेकर नये लोगों को जोड़ने के काम से गया था।बता दें कि बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार को दस आतंकियों की एक संभावित सूची भेजी है। साथ ही भारतीय सीमा में आतंकियों के घुसने की आशंका भी जताई है। बांग्लादेश सरकार की आशंका के बाद भारत की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माना जा रहा है कि ये आतंकी एक जुलाई को ढाका में हुए आतंकी हमले से जुड़े सकते हैं हो। इनके द्वारा कहीं पर हमले किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।ज्ञात रहे कि एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आतंकवादियों ने निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •