संदिग्ध आतंकवादी मसीरूद्दीन ने खोला मुंह

 कोलकाता। खुफिया पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकवादी मसीरूद्दीन उर्फ मूसा की अब एक नही चल रही है और उसने सीआईडी के सामने अपना मुंह खोलना शुरु कर दिया है।  उसने खुलासा किया है कि उसके कम से कम दो आतंकी समूहों के शीर्ष नेताओं के साथ कथित संबंध थे और उसे पश्चिम बंगाल और देश के पूर्वी भागों में उनके नेटवर्क को फैलाने का काम सौंपा गया था। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरूआत में एक चलती ट्रेन से गिरफ्तार किए गए मोसीरूद्दीन ने उस समय इस बात का खुलासा किया जब उससे उसके दो और सहयोगियों कल्लू शेख तथा अमीन शेख से सीआईडी, राष्ट्रीय जां एजेंसी (एनआईए) और खुफिया ब्यूरो ने एक साथ पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अधिकारियों को यह सूचना मिली जिससे कथित तौर पर यह साबित होता था कि मोसीरूद्दीन के आईएसआईएस और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के साथ संबंध थे।
यह भी पाया गया कि मोसीरूद्दीन को आतंकी समूहों के नेताओं द्वारा कथित तौर पर अबू अल मुसा अल बुलाया जाता था और वह देश में आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख शफी अरमार के करीब था। सीआईडी अधिकारी ने बताया कि ‘वह कुछ समय से अरमार के करीब था और उसके बेहद करीब जा पहुंचा था। वे सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए संपर्क में थे और बातचीत के लिए जाली ईमेल आईडी से काम चलाते थे। वह जेएमबी के अन्य नेताओं से भी जुड़ा था।’खैर जो भी हो सीआइडी के एक अधिकारी का कहना है कि मूसा से और भी कई अहम जानकारी मिल सकती है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •