कोलकाता। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को तीन आत्मघाती हमला और हैदराबाद से 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तारी के बाद  देश के तमाम एयरपोर्टो के साथ ही महानगर कोलकाता में भी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता झलक मिली। यही नहीं सियालदा व हावड़ा स्टेशनों में सुरक्षा को कड़ी की गई है। सूत्रों ने बताया कि महागर के उन रास्तों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है जहां से महानगर में प्रवेश किया जा सकता है। यहां वाहनों से लेकर संदिग्धों की जांच-पड़ताल की जा रही है। कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट में स्नीफर डॉग के द्वारा सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है। एयरपोर्ट अथरिटी सीआईएसएफ के द्वारा किसी खास तरह की सुरक्षा की पुष्टी नहीं की गई है। हलांकि इस दिन कई मेट्रो स्टेशनों में यात्रियों के सामनों चेकिंग की जांच की गई।

भले ही कई कारणों से सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा के मामले पर जुबान बंद हो लेकिन आमलोगों का कहना है कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए । लोगों ने कहा कि किसी भी हाल में सुरक्षा सेवा में चूक नहीं हो।बता दें कि राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी और खुफिया विभाग की ततपर्ता के चलते हैदराबाद में बड़ा हमला टल गया। एनआईए की टीम ने हैदराबाद से 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। गिरफ्तार किये गये आतंकी ने प्राथमिक पूछताछ में कबूल किया है कि इसी रमज़ान में हैदराबाद में ये लोग बड़ा हमला करने वाले थे।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •