इस्तांबुल। आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है बरन यह दुनिया के लिये नासूर बन गया है।  तुर्की में इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार रात दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए और कार पार्किंग एरिया से फायरिंग होने लगी। इस ब्लास्ट और गोलीबारी में 36 लोगों की जानें गई हैं जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले पांच पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। हमले के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं इन सुसाइड बम ब्लास्ट के कुछ देर पहले फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन भी वहां मौजूद थे। वहीं इस हमले के बाद से भारत में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस्तांबुल आतंकी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है।  भारतीय दूतावास इस्तांबुल प्रशासन और तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है. ।  तुर्की में दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने जरूरतमंद भारतीयों के लिए यह इमर्जेंसी नंबर ट्वीट किया है. दिल्ली और मुंबई की ओर आने वाले तर्किश एयर के विमानों ने इस्तांबुल से बीती रात आठ बजे उड़ान भरी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •