कोलकाता।  खिदिरपुर के ज्ञान भाष्कर विधालय के सेमिनार हाल में ‘शब्दाक्षर’ की सर्वविधा काव्यगोष्ठी संपन्न हुई | काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता जगेश तिवारी ने की व प्रधान अतिथि के रूप में व्यंग्यकार व पत्रकार कवि डा.एस.आनंद मंचासीन थे | कवि रावेल पुष्प और कवि काली प्रसाद जायसवाल विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में,मंच पर उपस्थित थे । ‘शब्दाक्षर’ के अध्यक्ष कवि रवि प्रताप सिंह ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि’संस्था का उद्देश्य नये और पुराने रचनाकारों को एक साथ लाकर सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सतत जारी रखना है’ | अपने सारगर्भित वक्तव्य में डा.एस.आनंद ने ऐसी काव्य-गोष्ठियों को कविता की कार्यशाला बताया | विशिष्ट अतिथि कवि रावेल पुष्प ने संस्था के काव्य-कर्म की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नयी नस्ल में कविता लेखन के प्रति ललक पैदा होती है | वरिष्ठ कवि काली प्रसाद जायसवाल ने भी संस्था को शुभकामनायें देते हुए युवा कवियों को लिखने से अधिक पढने की सलाह दी |कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के सचिव प्रदीप कुमार धानुक ने किया |
युवा कवि नवीन कुमार सिंह की सरस्वती वंदना से कविता पाठ का शुभारम्भ हुआ | काव्य-पाठ करने वालों में डा.शाहिद फरोगी, डा.एस आनंद, मुरली चौधरी, रावेल पुष्प,काली प्रसाद जायसवाल, बिहारी लाल चौधरी, दिनेश चन्द्र’दीनेश’, रामजीत राम ‘उन्मेष’, शुशील कुमार शर्मा, राजेश्वर कुमार शर्मा,चन्द्रिका प्रसाद पान्डेय ‘अनुरागी’, शम्भूलाल जालान ‘निराला’, रीना भंडारी, रवि प्रताप सिंह,प्यारेलाल बाल्मीकि, सीताराम जी, एवं देवसति भट्टाचार्य के नाम उल्लेखनीय हैं |

Spread the love
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    11
    Shares
  •  
    11
    Shares
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •