जगदीश यादव

नई दिल्ली। लगभग एक वर्ष पहले देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के पहल पर नई दिल्ली में योग का अभिनव नजरा दिखा था। वहीं एक बार फिर राजधानी दिल्ली योगनगरी के रुप में नजर आयेगी। इसके लिये तमाम तैयारी पूरी की जा रही है। आयुष मंत्रालय और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) इसी साल 21 जून को नई दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस और इसके छह रेडियलों और इनर सर्किलों, तीन उद्यानों लोदी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन के साथ लगी सड़कों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगी।
लगभग 10,000 भागीदार सामूहिक रूप से योग करेंगे। कार्यक्रम सुबह 6 बजे शुरू होगा और सभी भागीदारों द्वारा सुबह 7 बजे योग शुरू कर दिया जाएगा और यह 7 बजकर 45 मिनट तक चलेगा। राजनयिक नेहरू पार्क में योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे तो दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और सांसद मीनाक्षी लेखी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगी तथा योग समारोह में भाग लेंगी। एनडीएमसी की सचिव चंचल यादव ने आज नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
योग समारोह के विवरण को रेखांकित करते हुए सांसद चंचल ने बताया कि पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, मॉ शक्ति, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विद्यालय, देव संस्कृति विश्‍वविद्यालय, हरिद्वार (गायत्री परिवार), राष्ट्रीय मुरारजी देसाई योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) जैसे संगठनों, दिल्‍ली पुलिस, एनडीएमसी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, वाकिंग कार्यकर्ता, आम जनता, गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर योग करेंगे।
एनडीएमसी योग समारोह के सभी स्थलों पर पानी, चलंत शौचालय, एम्‍बुलेंस, प्राथमिक उपचार जैसी नागरिक एवं मूलभूत सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करेगी। भागीदारों की सुविधा के लिए शिवाजी स्‍टेडियम, दीन दयाल उपाध्‍याय मार्ग, जय सिंह रोड़, जंतर-मंतर रोड़ पर बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्‍था की जाएगी। कार पार्किंग सुविधाएं शिवाजी स्टेडियम पार्किंग, शंकर मार्किट-फायर ब्रिगेड लेन, एनडीएमसी भवन की भूमिगत पार्किंग, जय सिंह रोड़, जंतर-मंतर एवं संसद मार्ग के जीवन भारती भवन में की जाएगी। आशा किया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम के कारण देश में योग के प्रति और ज्यादा सक्रियता दिखेगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •