हुगली। वाहनों में भेंड़-बकरियों की तरह ठूंस कर ले जाने के कारण हुगली जिले के खानाकुल में एक व्यक्ति शेख शम्मी (50) की मौत हो गई। घटना आरामबाग महकमा के खानाकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौबीसपुर  की है |  चौबीसपुर से तारकेश्वर की तरफ आ  रही ट्रैकर से गिरने का कारण मौत की घटना घटी।  ट्रैकर  यात्रियों से खचाखच भरा था |  तेज रफ़्तार वाली इस  ट्रैकर से गिरकर शेख शम्मी (50) नामक एक प्रौढ़ की मौत हो गई | प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है  कि ट्रैकर के चालक ने अधिक कमाने की चक्कर में ज्यादा  यात्रियों को लाद लिया  था |  इसके बाबजूद वह  ट्रैकर को काफी तेज  रफ़्तार से चला रहा था |. मृतक व्यक्ति ने ट्रैकर की रड तो पकड़ रखी थी पर अचानक तेज रफ़्तार के कारण उसका संतुलन बिगड़ा ओर रड से उसका हाथ  हटा और वह  सीधे सड़क पर गिर गया | स्थानीय लोगों की मदद से उसे  आनन फानन में एक अन्य वैन पर लादकर उसे अस्पताल पहुँचा गया पर बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया | इस घटना के बाद चालक ट्रैकर लेकर फरार हो गया | घटना के बाद उत्तेजित  लोगों ने उसे न पाकर  प्रतिवाद में कई ट्रैकर में तोड़फोड़ की और  चौबीसपुर से तारकेश्वर जाने वाले मेन रोड पर पथावरोध किया | फलस्वरूप वहां  सड़क यातायात सेवाएँ प्रभावित हो गया |. सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर पथावरोध हटाया |  इसके  बाद ही  यातायात सेवाएँ सामान्य हो सकी | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया | घटना के बाद से चौबीसपुर से तारकेश्वर जाने वाले मुख्य मार्ग से ट्रैकर आवागमन सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है एवं पुलिस फरार  ट्रैकर चालक की तलाश जुट गयी | देश के तमाम राज्य है जहां यात्रियों को वाहनों में भेंड़-बकरियों की तरह ठूंस कर ले जाया जाता है ।

 

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •