सांसद विकास निधि से की यह रकम जारी

कोलकाता। नेता बड़ा या दिल ? जाहिर है कि जवाब सबकों पता है। जब एक स्कूल को क्षेत्र के सांसद से मदद नहीं मिली तो एक क्रिकेटर ने दरियादिली दिखाकर समाज को नई दिशा दिखाई। जी हां, सचिन तेंदुलकर ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में स्‍कूल बनाने के लिए 76 लाख रुपये दिए हैं। सचिन राज्‍य सभा सांसद है और उन्‍होंने सांसद विकास निधि से यह रकम जारी की है। स्‍कूल बनाने के लिए स्‍टाफ ने सचिन को चिट्ठी लिखी थी। इसके बाद सचिन ने राशि जारी करा दी जो कि स्‍कूल को पिछले साल मिली। निर्माण के तहत लाइब्रेरी, लेबोरेट्री और लड़कियों के लिए साझा कमरा लगभग तैयार हो चुका है। स्‍वर्णमयी शिक्षा निकेतन के प्रधान अध्यापक  उत्‍तम कुमार मोहंती की माने सचिन का आभार शब्दों से नहीं जताया जा सकता है।   स्कूल  अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से फंड की आशा है। स्कूल निर्माण पूरा होने के बाद सचिन को उद्घाटन के लिए बुलाने की कवाद होगी।  इस स्‍कूल में 900 के करीब बच्‍चे हैं। बताया जाता है कि स्‍कूल ने स्‍थानीय सांसद प्रबोध पांडा से भी मदद मांगी थी लेकिन उन्‍हें निराशा मिली। इसके बाद उन्‍हें सांसद विकास निधि के बारे में जानकारी मिली। उन्‍हें पता चला कि राज्‍य सभा सांसद का कोई क्षेत्र नहीं होता है वह कहीं पर भी विकास के लिए धनराशि दे सकता है। 2014 की शुरुआत में उन्‍होंने सचिन को लाइब्ररी, लेबोरेट्री और लड़कियों के कमरे के लिए पत्र लिखा। छह महीने बाद उन्‍हें सचिन की ओर से जवाब आया जिसमें बताया गया कि धनराशि जारी कर दी गई है।  खैर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारने वाले सचिन का शिक्षा के मैदान में लगाया गया छक्का भी काफी अहम है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •