16 राज्य रेलवे के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार

कोलकाता/हावड़ा। राज्य सरकार चाहे से केन्द्र सरकार के साथ आपसी तलमेल रख कर विकास का कार्य कर सकती है। राज्य के रेलवें स्टेशनों का जो अधूरा कार्य है उसे पूरा किया जा सकता है। उक्त बात केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने महानगर कोलकाता में कही। उन्होंने कहा कि रेल राज्य में निवेश करना भी चाहती है। रेल का तमाम कार्य अधूरें पड़े है जिसे केन्द्र व राज्य सरकार आपस में मिल कर पूरा कर सकती है। इसके अलावा रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हावड़ा स्टेशन पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हम राज्यों के साथ एक संयुक्त उद्यम चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से अनुरोध कर रहा हूं कि वे स्टेशनों को विकसित और फिर से विकसित करने के लिए रेलवे के साथ हाथ मिलायें।’’
केन्द्रीय मंत्री ने पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे एवं मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल की ‘‘सामरिक स्थिति’’ की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रभु ने कहा कि मंत्रालय अपने संसाधनों के साथ राज्य के विकास में मदद करेगा।

उन्होंने पूर्वी रेलवे को अपने क्षेत्र में सभी बिना चौकीदार वाली क्रासिंग हटाकर पहली रेलवे बनने के लिए बधाई दी। प्रभु ने इस बात को भी उजागर किया कि रेलवे ग्राहक को बेहतर बनाने एवं आधारभूत ढांचे में विकास के लिए काम करेगी। प्रभु ने एमसीसी चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ परिचर्चा में कहा कि रेलवे की पश्चिम बंगाल से बातचीत हुई है ताकि ढांचागत विकास के मकसद से राज्य के साथ संयुक्त उद्यम में भागीदारी की जा सके। उन्होंने कहा, पहले पश्चिम बंगाल गतिविधियों का केन्द्र हुआ करता था किन्तु अब नहीं रहा। आधारभूत मोर्चे पर रेलवे इसे बहाल करने के लिए बहुत कुछ कर रही है। प्रभु ने कहा कि 16 राज्य रेलवे के साथ हाथ मिलाने के लिए पहले ही तैयार हो गये हैं तथा करीब सात के साथ समझौता हो चुका है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •