अवरोध से दो घंटे ट्रेन सेवा प्रभावित

 कोलकाता। ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति गोपाल मंडल (55) की मौत के बाद दक्षिण चौबीस परगना के कैनिंग में लोगों ने जहां जमकर हंगामा किया वहीं उत्तेजित भीड़ ने ट्रेन रोका। घटना बुधवार की सुबह कैनिंग के बाउड़िया की है। पुलिस व लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि लोगों के द्वारा ट्रेन अवरोध से सियालदा दक्षिण शाखा की कैनिंग लाइन में ट्रेन सेवा प्रभावित रही। उत्तेजित भीड़ ने दो घंटे से भा ज्यादा समय तक अवरोध किया। बाद में रेलवें के अधिकारी व रेल पुलिस के द्वारा अवरोध को लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह से हटाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपाल मंडल ओडिशा में रहता थें और इस दिन वह अपनी पत्नी के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर गोसाबा जा रहे थे कि दुर्घटना हुई।  घटना के समय मौजूद लोगों की माने तो रेलवें पुलिस की सुझबुझ से मामला शांत कराया गया वरना इस दिन भी बरुईपुर की तरह घटना घट सकती थी। ऐसे लोग भी थें जो भीड़ को उकसा रहें थें। लोगों ने बताया कि गोपाल अपनी पत्नी के साथ ट्रेन की पटरा पार कर रहें थें कि ट्रेन गोपाल ट्रेनके चपेट में आ गये। खबर के लिखे जाने तक इलाके में तनातनी व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश भी जारी थी।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •