हुगली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में अपनी दुसरी पारी के सत्र में बंगाल की सत्ता फिर से सम्भालते हुए ऐलान किया था कि मंत्री अपने कार्यों में गति लायें। जिसका असर भी मंगलवार को साफ दिखा। मंगलवार की दोपहर हुगली के चुचुड़ा स्थित  जिला परिषद भवन के सभागार में मंत्री और विधायकों की पहली बैठक सम्पन्न हुई।    इस  प्रशासनिक एक बैठक में भारी भीड़ उमड़ी।  हुगली जिला प्लानिंग  कमिटी की ओर  से इस  बैठक का आयोजन किया गया था । बैठक में  राज्य के तीन मंत्री  तपनदास गुप्ता ,असीमा पात्र, इंद्रनील सेन ,व अन्य  कई विधायक और  हुगली के जिलाधिकारी संजय बंसल  , हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान समेत जिला के दूसरे प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए ।   बैठक के अंत में  राज्य के सूचना  व संस्कृति विभाग के राज्यमंत्री इंद्रनील सेन ने पत्रकारों से बातचीत में  बताया कि पिछले तीन जून को कोलकाता में  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी ।  उस बैठक में तय सिद्धांतों को  प्रशासनिक स्तर के अधिकारीयों को बताकर  जिले  में  नए प्रारूप के अनुसार विकास कार्य को तेज करने के लिए नए से पहल के लिए यह बैठक हुई.  इस बैठक में राज्य में  प्रशासनिक अधिकारियो से सलाह मशवरे पहले लिए गए फिर उन्हें विकास कार्य को तेज करने के लिए  सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए । जिले में किस काम को प्राथमिकता देना जरुरी है ।  किस काम करने से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होगे इस विचार विमर्श किया गया । बहरहाल देर आये लेकिन दुरुस्त आये जिले के लोगों में उक्त बैठक से माना जा रहा है सकरात्मक संदेश जाएगा।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •