गुस्से में लोगों ने किया हंगामा व विरोध प्रदर्शन

हावड़ा। जिले में आज सुबह भीषण हादसे में मां-बेटी की मौत पर भीड़ उग्र हो गई. एंबुलेंस ने सड़क किनारे इंतजार कर रही मां-बेटी को कुचल दिया. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और एंबुलेंस को आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, लेकिन अभी भी नाकेबंदी जारी है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 यानी मुंबई रोड के किनारे उलुबेरिया के जोरकला में आज सुबह साढ़े छह बजे हुई. मृतकों के नाम अपर्णा पराल (40) और टुसू पराल (10) हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार मां-बेटी सड़क के बाईं ओर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थी. स्कॉलरशिप की परीक्षा होने के कारण मां बेटी को स्कूल ले जा रही थी. उसी समय एंबुलेंस ने उन दोनों को कुचल डाला. आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और एंबुलेंस में आग लगा दी. दमकलकर्मी जब आग बुझाने के लिए गए तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बगनान में स्कॉलरशिप की परीक्षा देने जाने के लिए 10 साल की टुसू पराल मां अपर्णा पराल के साथ बस पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी थी. उसी समय एक एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी. इनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस में आग लगा दी. हालांकि एंबुलेंस चालक फरार हो गया. इस घटना में पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित भीड़ ने टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध किया. सड़क किनारे लाशों को लेकर नाकेबंदी जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •