हर स्थिति से निपटने के लिये कोलकाता पुलिस तैयार

कोलकाता। महानगर कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने के साथ ही आज से पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी. शहर में होमगार्ड के 10,000 जवानों समेत कुल 17,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और विभिन्न स्थानों पर 400 चौकियां स्थापित की गयी हैं. इसके अलावा पीसीआर की 58 गाड़ियों और 41 त्वरित मोचन दलों को भी लगाया गया है. कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि विजया दशमी और मूर्ति विसर्जन के दौरान भी सुरक्षाकर्मियों की यह तैनाती बनी रहेगी.पुलिस आयुक्त ने कहा, चाहे बारिश हो या अधिक भीड़-भाड़ हो, ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक योजना पहले से बना ली गयी है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो अक्टूबर को महासप्तमी के दिन वर्षा होने का अनुमान लगाया है, उसे ध्यान में रखकर लोगों ने पहले से ही पूजा पंडाल जाने की योजना बना ली है. नये-नये कपड़ों में श्रद्धालु लोकप्रिय पूजा पंडालों में जा रहे हैं. उनमें से कई पंडालों का पहले ही उद्घाटन कर दिया गया.कोलकाता के कई नामी-गिरामी पूजा पंडालों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. खास कर श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के साथ-साथ दक्षिण कोलकाता के पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ काफी उमड़ रही है. लोग दोपहर से ही पूजा पंडाल देखने के निकल जा रहे हैं. इसके मद्देनजर मेट्रो में भी काफी भीड़ उमड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से मेट्रो में रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने सफर किया है. कोलकाता में भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे स्टेशनोंं में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •