गिरीश पार्क से 15 लड़कियां भी गिरफ्तार
दोस्ती के नाम पर लगाया जाता था चूना

जगदीश यादव
कोलकाता। गार्डेनरीच मोबाइल गेमिंग एप मामले में ईडी और कोलकाता पुलिस को नीत नई जानकारी मिल रही है और मामले में रहस्य का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। उक्त मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और कोलकाता पुलिस ने अब 27 करोड़ रुपए के बिटकॉइन जब्त किए हैं। वहीं कोलकाता पुलिस की जांच में आमिर खान के नये कारनामों का पता चला है। यानी पुलिस को मोबाइल गेमिंग एप के बाद इस बार ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए ठगी का भी पता चला है। कोलकाता पुलिस ने निसार खान के बेटे आमिर खान के मामले में कोलकाता शहर में 9 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।  उक्त दौरान 15 युवतियों को गिरीश पार्क के एक कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस का मानना है उक्त लड़कियां ऑनलाइन दोस्त बनाने के नाम पर इन दफ्तरों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी करती थी। आमिर खान के ई-नगेट्स (ई नगेट्स ऐप) की जांच के बाद खुफिया पुलिस के जांच दायरे में शुभोजीत श्रीमानी का पता चला जांच अधिकारियों उसके तलाश में बीके पाल रोड कार्यालय पर छापा मारा। लेकिन, शुभोजीत का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि वह दुबई भाग गया हो। कोलकाता खुफिया पुलिस के अधिकारियों ने शुभोजीत और उसके व्यवसाय के ठिकाने का पता लगाने के लिए महानगर कोलकाता के कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया। गिरीश पार्क, बेहला, इलियट रोड, नागेरबाजार, महावीरतला, पोस्ता में भी पुलिस ने छापे मारे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरीश पार्क स्थित एक कार्यालय से 15 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं का मानना है कि डेटिंग साइट इस कार्यालय से संचालित किया जा रहा था और ऐप यूजर्स को ऑनलाइन दोस्त बनाने के नाम पर ठगा जाता था और इस तरह से कई मार्फतों से लोगों से करोड़ों रुपये उगाहे जाते रहे है। पुलिस का कहना है कि आमिर खान से पूछताछ में और भी रहस्य का उजागर हो सकता है। जांच कर रहें पुलिस व ईडी के सूत्रों का कहना है कि आमिर खान के धंधे के पीछे और भी कई प्रभावशाली लोग हो सकते हैं। फिलहाल जांच के कारणों से उक्त लोगों का नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है। बता दे आमिर खान से पूछताछ के बाद कि प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बुधवार को ₹12.83 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी जब्त किया था, जिसमें कथित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों को ठगने का आरोप है। जबकि मंगलवार को पुलिस ने मोबाइल गेमिंग ऐप में कोलकाता के ही ई-नगेट्स के आमिर खान से 14.53 करोड़ रुपये के बिटकॉइन जब्त किया है। इससे पहले ईडी ने 10 सितम्बर वृहत्तर मटियाबुर्ज के गार्डेनरीच में एक ट्रांसपोर्टर निसार खान के घर से 17.32 करोड़ नकद बरामद किया है। मामले में ट्रांसपोर्टर निसार खान के बेटे आमिर खान को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •