ईडी के बाद अब कोलकाता पुलिस की कामयाबी

कोलकाता। मोबाइल गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामले में ईडी के बाद अब कोलकाता पुलिस को भारी कामयाबी मिली है। कोलकाता पुलिस ने मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच निवासी आमिर खान से करीब 14 करोड़ 53 लाख रुपये जब्त किए है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह पैसा क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया गया था। पैसों के  ‘बिनेंस’ नाम के एक प्लेटफार्म पर स्थानांतरित किया गया था। पुलिस ने आज उक्त पैसों को जब्त कर लिया। साफ कहें तो ईडी व कोलकाता पुलिस की अलग अलग कार्रवाई में आमिर खान से खबर के लिखे जाने तक 31.85 करोड़ का पता चल चुका था। वैसे माना जा रहा है कि उक्त मामले में जल्द ही और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। कोलकाता पुलिस ने आमिर को बीते शुक्रवार रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा करेगी। जांच के अनुसार, आमिर ने विदेशों में अवैध धन को क्रिप्टोकरंसी में ‘रूपांतरित’ किया था। कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की जांच में सामने आया है कि इस केस में मुख्य आरोपित आमिर खान ने एक विशेष निजी बैंक में 147 खाते खोले थे। प्रत्येक मामले में, वह इंट्रोड्यूसर था और उसने बैंक को धोखा देने के लिए नकली केवाईसी विवरण प्रस्तुत किया था। यही नहीं ईडी को पता चला है कि आमिर खाने के साथ तृणमूल के एक मंत्री और पार्ड पार्षद से करीबी संपर्क रहा है। खुफिया विभाग ने दावा किया कि दो अन्य ऐप भी आमिर खान ने ही बनवाए थे। उन दोनों ऐप को लेकर भी जांच चल रही है। सूत्रों का दावा है कि दो अलग से बनवाए गए ऐप्स का इस्तेमाल बैंक की ओर से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किया गया था। खान के वकीलों ने अब तक सभी दावों का खंडन किया है और यहां तक कि पिछले रविवार को अदालत में पेश होने पर जमानत के लिए अपील भी की थी। बिते दिनों मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच के शाही अस्तबल इलाके में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी निसार खान के घर से ईडी ने 17.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •