• ईडी का दावा, आरोपी के तार एक मंत्री व पार्षद से जुड़े
  • बिटकॉइन से जमा किये 100 करोड़ व हवाला से की 150 करोड़ की हेराफेरी
  • आरोपी के पिता व जानने वालों से होगी पूछताछ

कोलकाता। मटियाबुर्ज संलग्न गार्डेनरीच के निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी निसार खान के बेटे आमिर खान से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस को तमाम ऐसी जानकारिया मिली जो चौकाने वाली है। आमिर खान ने अपना काला धन अपने पिता के व्यवसाय में भी निवेश किया है। आमिर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, उसके पास पैसों का पहाड़ है। उसने बिटकॉइन से लगभग 100 करोड़ रुपये जमा किया है। साथ ही आमिर हवाला कारोबार के जरिए 150 करोड़ से अधिक की धनराशि का हेरफेर कर चुका है। पता चला है कि वह मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए तो ठगी करता ही था, साथ ही हवाला कारोबार के जरिए 150 करोड़ से अधिक की धनराशि का हेरफेर कर चुका है। ईडी को पता चला है कि आमिर राज्य के एक मंत्री व कोलकाता के पोर्ट इलाके के एक तृणमूल पार्षद के साथ नियमित रूप से संपर्क में था। कोलकाता से सटे न्यूटाउन में आमिर ने अपनी एक महिला मित्र के नाम से एक फ्लैट किराए पर ले रखा था। वहां से सौ से अधिक मोबाइल के सिम बरामद हुए हैं। उन्हीं को खंगालने पर तृणमूल पार्षद का पता चला है। उक्त पार्षद के राज्य के एक मंत्री के साथ करीबी संबंध हैं। आमिर उक्त पार्षद के माध्यम से ही मंत्री से संपर्क करता था। आमिर के 147 बैंक खातों के लेनदेन में तृणमूल पार्षद के परिवार के एक सदस्य के नाम का पता चला है। पिछले पांच साल से मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए की जा रही धोखाधड़ी की काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा उक्त पार्षद के जरिए ऊपर बैठे लोगों को भेजा जा रहा था। इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों में उसके निवेश के साक्ष्य मिले हैं। आरोप है कि आमिर के पिता नासिर खान के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में काला धन लगाया गया था। इस मामले में विस्तृत जानकारी के लिए आमिर के पिता से भी पूछताछ की जा सकती है।आरोप है कि आमिर और उनके साथी गेमिंग ऐप के जरिए पैसे कमाने के साथ-साथ ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा रहे थे। पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है। आमिर के पास कोलकाता में कितने घर और संपत्ति हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कहां कहां और कैसे निवेश किया है। आरोप है कि आमिर और उनके साथी गेमिंग ऐप के जरिए पैसे कमाने के साथ-साथ ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमाया।पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है। आमिर के पास कोलकाता में कितने घर और संपत्ति हैं, इसकी जांच की जा रही है। आमिर के हर बैंक खाते की जांच की जा रही है। मोबाइल गेमिंग ऐप के माध्यम से तमाम लोगों को बेहिसाब रुपये का चूना लगाने के मुख्य आरोपी आमिर खान को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। वह लगातार शहर दर शहर अपना ठिकाना बदल रहा था। लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका। मटियाबुर्ज-गार्डेनरीच के बस्ती संलग्न शाही अस्तबल इलाके के एक आवास से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 सितंबर को 17.32 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। उक्त आवास ट्रांसपोर्टेर निसार खान का है जहां से ईडी रुपये का पहाड़ बरामद किया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •