कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के नवान्न अभियान के दौरान हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट फैक्ट-फाइंडिंग समिति ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है.फैक्ट फाइटिंग कमेटी ने सीबीआई जांच की सिफारिश भी की है.नवान्न अभियान के दौरान पूर्व उपमेयर मीना देवी पुरोहित सहित 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट लगी हैं. भाजपा अध्यक्ष ने 5 सदस्यीय पैनल का गठन किया था, जिसको बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई में हिंसा और हमले की जांच करने कि जिम्मेदारी दी थी. इस जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस की कार्रवाई और ममता बनर्जी सरकार की कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सीबीआई जांच की सिफारिश भी की है.जानकारी के अनुसार फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने राज्य सरकार के ‘इशारों’ पर काम करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की आलोचना की है. बता दें कि टीम के सदस्यों ने कोलकाता में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली थी. उसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •