बस मालिकों ने की सीएम ममता बनर्जी से हस्तक्षेप की मांग
परिवहन मंत्री सह डीसी व पुलिस अधिकारियों को भेजा पत्र

कोलकाता। एक तरह से राज्य दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है लेकिन तमाम ऐसे बस मालिक हैं जो उत्सव के इस माहौल में कथित तौर उगाही के कारण परेशान है। बस सिण्डीकेट रुट न. 1/1ए/1बी/1सी के उपरोक्त आरोपों के अनुसार इस रुट के बस मालिकों को यूनियन के नाम पर कुछ लोग इस कदर परेशान  कर रहें है कि उन्होंने मामले की शिकायत पत्र द्वारा राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती सहित डीसी (ट्राफिक), डीसी (पोर्ट), गार्डेनरीच थाना प्रभारी सहित तमाम संबंधित अधिकारियों व विभाग को की है। उपरोक्त सिण्डीकेट के अध्यक्ष वसीम अहमद ने आरोप लगाया कि, नयाबाद क्षेत्र, गरिया और रामनगर के कुछ कर्मचारियों सहित जयंत चक्रवर्ती, रानोबीर पायन उर्फ रोनो शिबनाथ मुखर्जी, बिसु सेनापति, साकिब कयाल उर्फ मुन्ना और मोहम्मद सुल्तान सहित लोगों के एक समूह द्वारा परेशान किया जा रहा है। उक्त लोग यूनियन के नाम पर अवैध तौर पर पैसों की मांग करते हैं और इस तरह से बिते एक साल से नियमित रूप से बस सेवाओं का संचालन को समय-समय प्रभावित किया जा रहा है। उक्त स्थिति से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हों रहें हैं। क्यों कि उक्त रुट की बसों को जब तब बंद करवा दिया जा रहा है। उपरोक्त सिण्डीकेट के अध्यक्ष वसीम अहमद ने मामले पर कहा कि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमें पूरा भरोसा है कि वह इस मामले पर तुरंत फौरी कदम उठाएंगीं और हमें राहत मिले। उपरोक्त सिण्डीकेट के अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि उक्त रुट में पहले 100 बसों का परिचालन होता था लेकिन अवैध वसूली व परेशानी के कारण अब बसों की संख्या लगभग 70 ही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •