मुख्यमंत्री ममता ने किया श्रीभूमि सहित कई दुर्गा पूजा का उद्धघाटन

जयदीप यादव/ नवीन अग्रवाल
कोलकाता। राज्य के मंत्री सुजीत बोस के दुर्गा पूजा आयोजन के लिये रास्ता जाम व बंद नहीं हो, इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा। उक्त बात आज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पूजा मंडप के उद्घाटन के दौरान कही। सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूजा की शुरुआत हो गयी है। मुख्यमंत्री ने श्रीभूमि पूजा का उद्घाटन कर राज्य के मंत्री सुजीत बोस को कड़ा संदेश दिया है। मंत्री को ‘बाबू’ कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सुजीत बाबू से कहना चाहती हूं कि रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखे। श्रीभूमि की बात करें तो वह कोलकाता से सटा सबसे लोकप्रिय पूजा माना जाता है जहां हर साल बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है।मालूम हो कि सीएम ममता बनर्जी ने आज से कोलकाता के पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सीएम ने आज तीन पूजा पंडालों का ममता उद्घाटन किया।सिर्फ यहीं नहीं सीएम ममता ने कहा कि, ‘‘याद रहे मै दुर्गा पूजा में इंच-इंच की खबर रखूंगी। लेकिन इसके बाद भी इससे अलग हटकर कुछ विशेष किया गया तो फिर ‘बाबू’ और दीदी के प्यार में कुछ अलग दिखेगा! दीदी फिर दुसरी भाषाओं में बात करेंगी।सीएम ममता ने भीड़ के मद्देनजर कहा कि, मुझे थोड़ी सा मिट्टी की बात करना अच्छा लगता है। क्योंकि मै जमीन से जुड़ी हूं’’।ममता ने सीधे तौर पर यह भी कहा कि चेतावनी पर ध्यान नहीं देने पर सुजीत की पूजा को राज्य सरकार की विश्व बांग्ला शरद सम्मान सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। सीएम ममता ने कहा, “मैं उसे  विश्व बांग्ला से घईचांग फू कर दूंगी!” पूजा में यहां लाखों लोग आते हैं। लेकिन रखना होगा कि किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो। कारण सुजीत खुद जिम्मेदार पद पर हैं। ममता बनर्जी ने मंच से ही सीधे सुजीत होस से कहा, ”अभी आपके इलाके में आईपीएस गौरव शर्मा आएं हैं। ” इसके बाद सीएम गौरव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”गौरव, आप देखोगे! आप मुझे बताएंगे कि कौन सड़क को जाम करवाता है। जीवन सबके साथ चलने का नाम है, और जब आप मंत्री होते हैं तो आम आदमी भी बनना पड़ता है। ” इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि,”आपलोग यह मत सोचना कि, मै छुट्टी लेकर पूजा में घर में बैठे रहती हूं। मै सब पर नजर रखती और पहरेदारी की काम करती हूं। कहां क्या हो रहा है सब पर मेरी नजर रहती है और खबर रखती हूं”। ज्ञात रहें कि बिते वर्ष श्रीभूमि द्वारा  दुर्गा पूजा पर ‘बुर्ज खलीफा’ बनाया गया था और इस दौरान भीड़ के व्यापक होने से भगदड़ मच गई थी और हादसा हो गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •