हुगली। शनिवार की सुबह को जब बरुईपुर में हॉकर अतिक्रण को लेकर आरपीएफ व करों के बीच में संघर्ष की घटना से माहौल गर्म था । ठीक इसी समय से ही हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले इलाकों में फूटपाथ पर अवैध रूप से कब्ज़ा जमाकर बैठे हॉकरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसकी शुरुवात चुचुड़ा के घडी मोड़ इलाके से की गई है ।  लम्बे समय से यात्री फूटपाथ की समस्या से जुंझ रहे थे इलाके में जगह जगह पर हॉकरों ने अवैध रूप से फूटपाथ पर अपना कब्ज़ा जमाये हुए था।  जिस कारण से यात्रियों को सड़क पार करने में कठिनाइयाँ हुआ करती थी इस अवैध अतिक्रमण के वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी घटती रहती थी इस बाबत स्थानीय निवासियों ने हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका में सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई थी यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकान्त मुख़र्जी ने फूटपाथ से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया।  अतिक्रमण हटाने में नगरपालिका को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।  अतिक्रमण हटाने के दौरान नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकान्त मुख़र्जी ने बताया कि हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी फूटपाथ से सम्पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जाएगा।  एवं सकरी गलियों एवं रास्तों को चौड़ा किया जाएगा ताकि यातायात करने में  यात्रियों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।  जिन हॉकरों ने फूटपाथ पर जबरन अवैध कब्ज़ा जमाये हुए थे  नगरपालिका उन्हें अन्य स्थान पर स्थाई रूप से स्थान्तरित करने की की बात कही है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •