मृतक के परिजनों ने लगाया पीटकर हत्या का आरोप

कोलकाता। सोदपुर के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है। घटना से सोदपुर इलाके में तनाव फैल गया। मृतक का नाम प्रीतम सरकार (17) है जो श्यामनगर नाथबागान का रहने वाला है। परिजनों ने होम पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की है।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कई दिनों से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। इसी वजह से उसे अप्रैल में सोदपुर के एक नशा मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग के लिए भर्ती कराया गया था। नशामुक्ति केंद्र की ओर से परिवार को पांच माह तक काउंसलिंग की सूचना दी गई। फिर कुछ दिन पहले प्रीतम ने अपने परिवार को बताया कि वह दुर्गा पूजा के लिए घर आ रहा है। लेकिन उससे पहले उसकी मृत्यु हो गई। अचानक नशा मुक्ति केंद्र ने प्रीतम के परिवार को फोन कर बुलाया। फोन पर बताया गया कि उनका बेटा बीमार है। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें एक और फोन आया, जिसमें उन्होंने प्रीतम के परिवार के सदस्यों को सागर दत्त अस्पताल आने के लिए कहा गया। जैसे ही परिजन सागर दत्त अस्पताल पहुंचे उन्होंने प्रीतम को मृत पाया। डॉक्टरों ने शव को देखा और उसके परिवार को बताया कि प्रीतम को नशा मुक्ति केंद्र से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में उनके बेटे को जहर दिया गया या पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव पैदा हो गया था। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कमरहटी और खरदह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है। घटना के बाद से नशा मुक्ति केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •