हावड़ा। हावड़ा मैदान में दुर्गा पूजा बाजार के दौरान एक बैग गोदाम में आग लग गई. घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. सूचना पाकर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. खबर लिखे जाने तक दमकल द्वारा आग पर लगभग चार घंटे के बादा काबू पा लिया गया। इससे पहले दमकलकर्मी और स्थानीय व्यवसायी आग बुझाने की कोशिश करते दिखें. हावड़ा का यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और पूजा का बाजार रहने के कारण बाजार में काफी भीड़ है. इसे देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आग बुझाने की काम त्वरित गति चलाया गया। आग दोपहर करीब 12:30 बजे लगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह एक भीड़भाड़ वाला बाजार है। पूजा के कारण इस इलाके में सामान्य से अधिक भीड़ हो रही है। इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि लगातार हवा चलने से आग और बढ़ गई थी। संकीर्ण क्षेत्र होने के कारण दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआती कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बड़े हादसों से बचने के लिए पूरे इलाके में बिजली काट दी गई। साथ ही हावड़ा मैदान इलाके में भी समसामयिक यातायात रोक दिया गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •