पूजा कमेटियों की चिंता बढ़ी

कोलकाता। दुर्गा पूजा से पहले एक बार फिर बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव का दबाव बन रहा है, जिससे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अब दुर्गा पूजा तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले मंगलवार से कम दबाव के चलते कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि तटीय क्षेत्रों में 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे समुद्र में उथल-पुथल मचने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को मछुआरों का समुद्र में जाना प्रतिबंधित है। मछुआरों को मंगलवार तक समुद्र से लौटने की सलाह दी गई है।बता दें कि फिलहाल बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां चल रही है. मूर्तिकार मूर्ति बनाने में जुटे हैं, तो पूजा कमेटियां पूजा पंडाल बना रही है. ऐसी स्थिति में बारिश से तैयारियों में बाधा पड़ सकती है.बंगाल में इस हफ्ते भी खराब मौसम जारी रहेगा. मौसम कार्यालय ने महालया तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •