बीरभूम। बीरभूम जिले के तारापीठ स्थित रामभद्रपुर की छात्रा सुपर्णा के साथ पहले दुष्कर्म व फिर उसकी हत्या का मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने जांच कार्य सआईडी के जिम्मे सौंप दिया  है। हलांकि मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है।  ज्ञात हो कि शक्रवार की सुबह को  तारापीठ स्थित रामभद्रपुर की निवासी कक्षा पांचवीं की छात्रा सुपर्णा का शव पाया गया था। पुलिस का मानना था कि छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है व फिर उसकी हत्या की गई है। देश व दुनिया भर में मां तारा काली के लिये जाने जाने वाले तारपीठ इलाके में उक्त घटना से जबरदस्त गुस्सा है।  पुलिस व लोगों ने बताया कि उक्त छात्रा का शव शुक्रवार की सुबह को रामभद्रपुर में ही एक मैदान से पाया गया। पुलिस का मानना है कि छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा और फिर उसकी हत्या स्वांस रोक कर की गई है। उक्त घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व लोगों ने हंगाम मचाते हुए पुलिस से मांग किया कि घटना की जांच के लिये स्नीफर डाग का उपयोग किया जाये। यहीं नहीं छात्रा के शव को लेकर जाने के लिये आई पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने रोके रखा औऱ लिस के कुत्ता लाने के लिये पुलिस पर दबाव देंते रहें। पुलिस जब खोजी कुत्ता लेकर आई तब कही जाकर छात्रा के शव को ले जा सकी। बताया जा रहा है कि बसवा स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा गुरुवार की रात को अपनी दादी के साथ घर में सोई थी। आरोप है कि रात के देड़ बजे छात्रा की दादी ने पाया की उसकी पोती बिछौने से गायब है। माना जा रहा है कि छात्रा को अगवा कर  वारदात को अंजाम दिया गया होगा।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •