एक बार फिर कोर्ट में  गिड़गिड़ाए पूर्व शिक्षा मंत्री
सीबीआई कर सकती है पार्थ व कल्याणमय से आमने-सामने पूछताछ

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें सीबीआई के आवेदन के अनुसार पांच दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। ऐसे में अब सीबीआई मंत्री पार्थ चटर्जी को पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि अब  एसएससी घोटाले में गिरफ्तार मध्य शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय व पार्थ चटर्जी को सीबीआई आमने सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है। लेकिन इससे पहले आज जब अलीपुर में कोर्ट में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को पेश किया गया तो वह रोते हुए गिड़गिड़ाने लगे। कभी राज्य में सेकेण्ड इन चीफ माने जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा,  कि मैं बहुत बीमार हूं। जमानत दिजिए। न्याय करिए।आज अलीपुर कोर्ट में दोनों पक्षों के सवाल-जवाब के बाद एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पार्थ उठ खड़े हुए। उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका क्या है? प्राथमिक बोर्ड या एसएससी स्वायत्त विभाग से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। वे उम्मीदवारों का चयन करते थे। मैं अर्थशास्त्र में स्नातक हूं। इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि सर, मैं बहुत बीमार हूं। कौन मेरी मदद करेगा! मैं दिन भर में ढेर सारी दवाइयां लेता हूं। मुझे आपसे न्याय की आशा है। सीबीआई का दावा है कि पार्थ चटर्जी वास्तव में एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार में मुख्य आरोपित हैं। वे राज्य के पूर्व मंत्री को अपनी हिरासत में लेना चाहते हैं और उनसे मध्य शिक्षा के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली से आमने-सामने पूछताछ करना चाहते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •