कोलकाता।

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच पश्चिम बंगाल में छठे और आखिरी दौर का मतदान जारी है. छिटपुट गड़बड़ी को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण चल रहा है।  सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. शुरुआती चार घंटों में 11 बजे तक 45.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

पूर्वी मिदनापुर जिले में 24.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि कूचबिहार में 21.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। सुबह नौ बजे तक मतदान का कुल औसत 23.46 प्रतिशत का रहा।इन दो जिलों के कुल 25 निर्वाचनक्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 58 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है। इसके लिए कुल 6774 मतदानकेंद्र बनाए गए हैं।

इससे पहले 9 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. जबकि चुनाव आयोग के सामने सुबह 8:30 बजे तक 250 से अधिक शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं. इनमें से सबसे अधिक शिकायतें ईस्ट मेदिनीपुर में की गई हैं. इस चरण में 2 जिलों की 25 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें कूच बिहार की 9 और पूर्बा मेदिनीपुर जिले की 16 सीटें भी शामिल हैं. आखि‍री चरण में 170 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •