कोलकाता। बंगाल में कोयले के अवैध खनन व तस्करी मामले में अभी कुछ दिन पहले ही राज्य के कानून मंत्री मलय घटक निवास में सीबीआई ने करीब साढ़े आठ घंटे तक अभियान को अंजाम दिया व करीब साढ़े आठ घंटे बाद मंत्री अपने निवास से बाहर निकल सके थें। अब एक बार फिर कोयला तस्करी की जांच के सिलसिले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को ईडी की ओर से फिर तलब किया गया है। उन्हें नई दिल्ली कार्यालय में आज शाम तलब किया गया है। हालांकि, मंत्री ने दावा किया कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है। इसलिए, जाने का कोई सवाल ही नहीं है। कोयला तस्करी के मामले में मंत्री मलय घटक को केंद्रीय खुफिया एजेंसी पहले भी कई बार तलब कर चुकी है। लेकिन उन्हें ईडी का सामना नहीं करना पड़ा है। मलय घटक को इससे पहले सात फरवरी को तलब किया गया था। इससे पहले ईडी ने दो फरवरी को भी पेश होने का आदेश दिया था। हालांकि वह कोरोना के कारण उपस्थित नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय से नोटिस मिलने के बाद भी वह पेश नहीं हुए थे। इसके पहले सीबीआई ने साच सितंबर को कोलकाता और आसनसोल में मलय घटक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। मंत्री से पूछताछ कोलकाता के डलहौजी सरकारी आवास पर करीब साढ़े आठ घंटे तक चली थी। बहरहाल देखना है कि आगे की कार्रवाई क्या होती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •