तृणमूल ने भाजपा नेता के दावे को बकवास करार दिया

कोलकाता। भाजपा के नवान्न अभियान को लेकर आज भाजपाइयों व पुलिस के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं घटी है। इस दौरान पुलिस के वाहन में आग भी लगाई गई है। ऐसे में भाजपा व तृणमूल के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी की आईटी विंग के सर्व भारतीय प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने दावा किया कि इस हिंसा के पीछे तृणमूल का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि भीड़ में से जिन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, वे असल में तृणमूल कार्यकर्ता हैं। यह काम ममता बनर्जी के निर्देश पर किया गया था। हालांकि मालवीय के दावे को नकार कर सत्ता पक्ष ने जोरदार खण्डन किया है। तृणूल का आरोप है कि मालवीय नवान्न अभियान की विफलता को छिपाने के लिए इस तरह की टिप्पणियां करके लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल ने यह भी दावा किया कि भाजपा को तो शांतिपूर्ण आंदोलन का अर्थ ही नहीं पता है। मालवीय ने ट्विटर पर मीडिया माध्यम का एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया, “ममता बनर्जी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को पुलिस पर पथराव करने के लिए भेजा है।” ताकि इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा सके…’ उक्त वीडियो में सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गाड़ी जलती नजर आ रही है. उससे कुछ दूर एक युवक पत्थर फेंक रहा है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने मालवीय के इस दावे का खंडन किया और आरोपों को बकवास करार दिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •