कोलकाता। राज्य सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जारी टकराव के बीच आज सुलह की एक तस्वीर सामने आई। विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के बीच राजभवन में बैठक हुई। बैठक के बाद राजभवन से बाहर निकले बिमान बनर्जी ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण रही। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल के साथ चर्चा हुई। वहीं राज्यपाल का अभिभाषण प्रसारित किया जाएगा या नहीं यह सवाल किए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि समय पर यह जानकारी सामने आ जाएगी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के साथ हुई बैठक की तस्वीरें ट्वीट की और कहा कि आगामी विधानसभा सत्र को लेकर राजभवन में राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई। बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने इसके पहले विधानसभा सत्र के दौरान उनके स्पीच का प्रसारण नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाता है, लेकिन उनके भाषण को ब्लैक आउट कर दिया गया था। बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए आज दोपहर दो बजे बिमान बनर्जी को राजभवन बुलाया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष की राज्यपाल के साथ दोपहर 2 बजे निर्धारित बैठक का फोकस राज्यपाल की कार्यवाही की पवित्रता और गरिमा सुनिश्चित करने पर होगा, क्योंकि पहले इस दौरान “लाइव प्रसारण” को “ब्लैक आउट”किया गया था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर हाल ही में राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच एक विवाद खड़ा हो गया था। दरअसल राज्य सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल ने रात दो बजे सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी थी जिसके बाद यह विवाद कुछ दिनों तक चला था। यहां एएम और पीएम को लेकर समय में गड़बड़ी हो गई थी। हालांकि राज्य सरकार ने फिर से कैबिनेट बैठक की और दोपहर दो बजे सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद राज्यपाल पर निशाना साधा था और कहा था कि वे इस पर सरकार के साथ एक बार चर्चा कर सकते थे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •