हुगली। अपने एटीएम राते की जानकारी देना आपको महंगा साबित पड़ सकता है। जिसका प्रमाण हुगली जिले के चुचुड़ा स्थित प्यारा बगान इलाके की निवासी नीलिमा दास है। नीलिमा ठगी का शिकार होग गई है। उनका बचत खाता एक सरकारी बैंक के  खदिना मोड़ ब्रांच में है।  सुबह नीलिमा के मोबाइल पर किसी ने फ़ोन करके के कहा कि वह अपने एटीएम कार्ड की विस्तृत जानकारी उन्हें दे। फ़ोन करने वाले ठग ने अपना परिचय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खदिना मोड़ ब्रांच मैनेजर के रूप में दिया। पीड़िता ने फ़ोन करने वाले ठग को अपने एटीएम की विस्तृत जानकारी विश्वास के आधार पर  दे दी ।  फिर क्या था थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर संदेश  आने शुरू हो गए कि उन्होंने ऑनलाइन 5000 रूपये के कुछ सामान ख़रीदे हैं।  इस तरह करके क्रमशः महिला के पास चार संदेश आये जिसके अनुसार उनके खाते से पूरी 20 हजार रुपयों की   धन राशी उठा ली गई है।  अब पीड़ित महिला को यह समझते देर नहीं की वह  ठगी की  शिकार हो चुकी है।  गुरुवार कि सुबह जब वे बैंक पहुँची तो बैंक मेनेजर ने उन्हें किसी भी तरह की सहायत करने ने इंकार करते हुए एटीएम कार्ड पर अंकित टोल फ्री न० पर संपर्क करने को कहा. पर टोल फ्री न० पर भी कोई सहायता उन्हें न  मिल सकी. एक बात तो साफ है कि पुलिस ग्राहक को सचेतन करने के लिए कितने भी तरीके  क्यों न  अपनाये पर फोन के द्वारा ग्राहकों से जानकारी लेकर उनकी जमा पूंजी पर हाथ साफ़ करने का सिलसिला निरंतर जारी है।  भारत सरकार द्वारा रोज नई-नई तकनिकी लाने की घोषणा की जाती है पर फ़ोन से भोले भाले ग्राहकों का डेटा लेकर उनके खाते से रकम साफ़ करने वाले गिरोह को पकड़ने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।  नीलिमा न ठगी की शिकायत थाने में दर्ज की है। खैर खबर के लिखे जाने तक मामले में किसी को गिरप्तार नहीं किया जा सका था।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •