राष्ट्रपति,पीएम व सीएम ने व्यक्त किया शोक

जलपाईगुड़ी /कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज शाम 5 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास मैनागुड़ी में पटरी से उतर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर है। 40 से ज्यादा लोग घायल है। जलपाईगुडी डीएम ने हादसे की पुष्टि की है। कई यात्रियों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।हादसे की वजह से रेलवे ने 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया। ट्रेन के यात्रियों को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के आला अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने और घायलों का हाल जानने जलपाईगुड़ी जाएंगे। रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है। दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं। ट्रेन में 1200 यात्री थे। पटना से 98, मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 यात्री सवार हुए थे। एनडीआरएफ की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना हो चुकी थी।गैस कटर के जरिए डिब्बों में फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा था।रेल मंत्री ने कहा है कि वह खुद इस घटना पर नजर बनाये हुए हैं। तेजी से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।

ट्रेन में कुल 1053 यात्री सवार थे। राजस्थान के बीकानेर से 177 लोग ट्रेन में सवार हुए थे। वहीं, बिहार के पटना, बख्तियारपुर और दानापुर से 103 यात्री सवार हुए थे। पटना जंक्शन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि 98 यात्री पटना से ट्रेन में चढ़े थे, जबकि 3 लोग मोकामा से और 2 लोग बख्तियारपुर से सवार हुए थे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •