कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस(15633) के पटरी से उतरने से कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में कई लोगों के मरने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के साथ कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक में शामिल थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ममता ने इससे जुड़े सभी बड़े अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों को सहायता पहुंचाने का आदेश दिया. खबरों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम ममता बनर्जी से हादसे की जानकारी ली। वहीं, हादसे को लेकर कमीश्नर रेलवे सेफ्टी ने उच्चस्तरीय जांच व राहत कार्य के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायल यात्रियों के इलाज के लिए करीब 50 से भी अधिक एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए भेजा गया है. इसके अलावा राहत ट्रेन भी भेजी गई है. घायलों के संख्या बढ़ने की आशंका है जिसे देखते हुए बंगाल के मेडिकल कॉलेज को अलर्ट में रखा गया है. यहां सभी डॉक्टरों और स्टाफ को राहत कार्य में लगने के निर्देश दिए गए हैं.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •