दम्पति सहित तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर से लाए जा रहे थे हथियार

कोलकाता/हुगली। एक बार फिर इस राज्य से हथियारों का जखीरा मिला है। पश्चिम बंगाल में झारखंड के धनबाद से आ रही बस की पुलिस तलाशी के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बस की तलाशी के दौरान एक पति-पत्नी के बैग के अंदर से एसटीएफ ने अर्ध्य निर्मित 40 पिस्तौल बरामद किया है। वहीं एसएसटीएफ ने आरोपी पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियारों को जब्त कर लिया है. बंगाल एसएसटीएफ आज हुगली जिले के डानकुनी टोल प्लाजा के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद जब्त किए हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार बस झारखंड के धनबाद से कोलकाता आ रही थी. बंगाल एसटीएफ की खुफिया जानकारी मिली थी कि हथियारों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर उन्होंने बस को डानकुनी टोल प्लाजा के पास रोक ली और तलाश शुरू हुई. तलाशी के दौरान हथियार बरामद किए गए. बैग से 40 6 एमएम और 9 एमएम पिस्तौल बरामद किए गए. इनमें से अधिकतर के पुर्जे अलग-अलग थे.पुलिस का मानना ​​है कि तस्कर आग्नेयास्त्रों के पुर्जों को अलग रखते हैं, क्योंकि बंदूकों की तस्करी करना अधिक जोखिम भरा होता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी हथियार बिहार के मुंगेर से आ रहे थे. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन तस्करों का मुख्य सरगना कौन हैं. बता दें कि राज्य के चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. उससे पहले बंगाल एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली थी. हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी ने पुलिस को स्वाभाविक रूप से सोचने पर मजबूर कर दिया है.कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. काफी मात्रा में तमंचा बरामद किए गए थे. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था. उस समय एसटीएफ और समशेरगंज पुलिस ने डाक बंगला पाकुड़ रोड पर तलाशी ली थी. वहां से आग्नेयास्त्र और भारी मात्रा में बम बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे. टेंपू मंडल (38) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टेंपू बिहार का रहने वाला था. उनका घर मुंगेर में था. उसके पास से 7.75 एमएम की पिस्टल, कारतूस और बम बनाने वाले कई मसाले बरामद किए गए थे.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •