कोलकाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले एवं इस्कॉन मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना की दुनियाभर में निंदा की जा रही है जबकि पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। उनका कहना है कि बांग्लादेश के नोआखानी में इस्कॉन मंदिर पर हमले की घटना उस देश का आंतरिक मामला है, इसलिए वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।शिक्षा मंत्री आज विजयादशमी उत्सव के अवसर पर दमदम के ममतामयी भवन पहुंचे थे। मौके पर उन्होंने बांग्लादेश में दुर्गा प्रतिमाओं एवं इस्कॉन मंदिर पर हमले की घटना पर कहा- कौन कहां जाकर विरोध प्रदर्शन करेगा, इसे लेकर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं करेंगे।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उपमहादेश में धर्म एवं संप्रदाय बहुत ही संवेदनशील विषय हैं। सभी देशों को वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित  करनी चाहिए। हालांकि हमारे देश में मोदी के शासनकाल में इसकी उपेक्षा हुई है।मंत्री ने पश्चिम बंगाल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि इस राज्य में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को समान रुप से सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसमें यदि कोई बाधा पहुंचाता है तो प्रशासन उसे नियंत्रित करता है। मंत्री ने यह भी कहा कि उत्सवी माहौल में राज्य में कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदू एवं उनके मंदिरों पर हमले की विश्वभर में निंदा की जा रही है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने भी इस घटना की निंदा की है। वाममोर्चा के सहयोगी आईएसएफ प्रमुख अब्बास सिद्दिकी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •