पीएम नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी पर किया आगाज

प्रभात गुप्ता
कोलकाता। देश की रक्षा तैयारियों में आत्मनिर्भरता में सुधार के कदम के तहत आयुध निर्माणी बोर्ड (ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड) को एक विभाग से सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले सात निगमों में बदल दिया गया। इनमें पश्चिम बंगाल की चार फैक्टरियां शामिल हैं। सरकार के इस निर्णय के तहत उत्तर 24 परगना जिले में स्थित ईशापुर राइफल फैक्टरी, मेटल एंड स्टील फैक्टरी, ऑर्डनेंस फैक्टरी दमदम और गन एंड शेल फैक्टरी, काशीपुर का नियंत्रण दो अलग-अलग निगम यंत्र इंडिया लिमिटेड और एडवांस विपन्स एंड ईक्वीपमेन्ट इंडिया लिमिटेड के अधीन आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर नई दिल्ली स्थित डीआरडीओ ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह के तहत रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित की। कार्यक्रम के अंतर्गत ईशापुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के अलावा मेट्रो रेलवे, कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एच.एन. जायसवाल, पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियरजयदुप गुप्ता,ईशापुर सीक्यूए (एसए) के कंट्रोलर ब्रिगेडियर बी. महापात्र सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कम्पनियां उतरने जा रही हैं वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए, राष्ट को अजेय बनाने के लिए, जो लोग दिन रात खपा रहे हैं, उनके सामर्थ्य में और अधिक आधुनिकता लाने के लिए एक नई दिशा की ओर चलने का अवसर वो भी विजयदशमी के पावन पर्व पर ये अपने आप में ही शुभ संकेत लेकर लेकर आता है।
ईशापुर के कार्यक्रम में उपस्थित बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि ये फैक्टरियां आने वाले समय में भारत की सैन्य ताकत का एक बड़ा आधार बनेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसे 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अब बाहर से आयात नहीं किया जाएगा। मेटल एंड स्टील फैक्टरी के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने सरकार के निर्णय को रक्षा उत्पाद कारखानों तथा कर्मचारियों के हितों में लिया गया कदम बताया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •