कोलकाता। महानगर कोलकाता और इसके आसपास जिलों में आज सुबह से आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। इसके साथ ही रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। इसकी वजह से दुर्गा पूजा आयोजकों में चिंता के बादल छाये हुए हैं। वहीं, पूजा में घुमने वाले लोगों भी चिंता में पड़े हुए हैं। मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि रविवार को ही नहीं बल्कि सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। आसमान में बादल छाये रहेंगे। यूं तो कोरोना महामारी का खतरा अब तक खत्म नहीं हुआ है। इस महामारी के बीच ही देवी दुर्गा की आराधना को केंद्र कर दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया है। लेकिन इसमें कलकत्ता हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों का पूजा आयोजकों से लेकर दर्शनार्थियों को पालन भी करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दुर्गा पूजा के उत्साह में खलल डाल दिया है।शनिवार की तरह रविवार की सुबह से कोलकाता ही नहीं बल्कि उत्तर- दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, हावड़ा, हुगली और नदिया जिले में आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। साथ ही सुबह से रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। बारिश की वजह से दुर्गापूजा आयोजकों से लेकर आम लोगों के उत्साह में चिंता के बादल छाने लगे हैं।इस बीच अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जीके दास ने कहा है कि फिलहाल कोलकाता समेत पूरे राज्य में मूसलधार बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन रुक-रुक कर बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी शुरुआत शनिवार से ही हो गयी है और आज सुबह भी बारिश हुई है।दुर्गापूजा के अष्टमी से लेकर दशमी यानी 15 अक्टूबर तक राज्य भर के आसमान में बादल छाये रहेंगे। अष्टमी, नवमी और दशमी को कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, दोनों मेदिनीपुर, हावड़ा और हुगली में किसी भी वक्त रिमझिम बारिश हो सकती है। इसकी वजह से दुर्गापूजा घूमने वाले परेशानी में पड़ सकते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •