लोगों ने की एनआईए जांच की मांग

बीरभूम। लगता है कि कला व संस्कृति के लिये दुनिया भर में प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल बमों का हब बन गया है। एक बार फिर बीरभूम जिले में बम धमाके की घटना घटी । पुलिस व सथानीय लोगों ने बताया कि घटना देर रात को जिले के लोकपुर आंगनबाड़ी की है। आंगनबाड़ी के मकान में अचानक ही जोरदार धमाका हुआ और आंगनबाड़ी का मकान धारासायी हो गया। धमाका इतना तेज था कि लोग थर्रा गयें। धमाके में भले ही किसी की मौत की अप्रिय सूचना नहीं है लेकिन धमाका की तिव्रता का पता इसी से चल सकता है कि विस्फोट में कि सिर्फ छत ही नहीं उड़ी बरन खिड़की व दरवाजों के भी परखच्चे उड़ गये। दरवाजे व खिड़कियां उड़ कर लगभग सौ मिटर की दूरी पर जा गिरे। उक्त घटना में आंगनबाड़ी के पास रहने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। मामले पर बात करने के लिये पुलिस के कई अधिकारी भी कतराते रहें । कारण जिले में एक साल में बम धमाके की कई घटनाएं घट चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि आंगनबाड़ी में बम कहां से आया था और धमाका कैसे हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

वहीं उक्त घटना को लेकर लोगों में आतंक पसर गया है। लोगों की मांग है कि धमाके की जांच एनआईए के द्वारा कराई जाए।   ज्ञात हो कि इससे पहले वीरभूम ज़िले के एक गांव में 22 जनवरी को इसी साल सुबह तड़के हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी। धमाका एक घर में हुआ था और पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।जबकि 24 मई को इसी वर्ष जिले में एक तृणमूल नेता बूड़ो हंसदा के घर रात बम ब्लास्ट की घटना घटी थी। धमाके के बाद मौके पर ही हंसदा की पत्नी की मौत हो गयी जबकि हंसदा गंभीर तौर पर घायल हुआ था।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •