खोरीबाड़ी।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत व घटना के विरोध में खोरीबाड़ी में टीएमसी के खोड़ीबाड़ी किसान खेत मजदूर की ओर से एक विशाल रैली निकला गया. रैली खोड़ीबारी पार्टी ऑफिस से शुरू होकर खोड़ीबाड़ी बाजार होते हुए बीडीओ कार्यालय तक गई व विभिन्न स्थानों होते हुए पुनः पार्टी ऑफिस आकर समाप्त हुई। इस रैली में मुख्य रूप से टीएमसी दार्जीलिंग जिला अध्यक्ष पापिया घोष, किसान खेत मजदूर के जिला सभापति अमर सिन्हा, खोड़ीबारी किसान खेत मजदूर के सभापति सत्य कुमार सिंह, टी एम सी के प्रखंड सभापति हिरण्मय रॉय, एससी, एसटी प्रखंड सभापति परिमल सिंह, खोड़ीबारी टीएमसी युवा सभापति किशोरी मोहन सिंह, अल्प संख्यक प्रखंड सभापति नसीम खान एवं अन्य कार्यकर्त्ता शामिल हुए. इस दौरान टीएमसी दार्जीलिंग जिला अध्यक्ष पापिया घोष ने कहा की लखीमपुर खीरी में हुए घटना को ह्रदय विदारक बताया. उन्होंने केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा. साथ ही कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार किसान विरोधी एवं जन विरोधी कार्य कर रही है. दोनों ही सरकारें इस घटना पर मौन धारण किये हुए है एवं देश के लोगों से मौलिक आजादी छीन रही है.पापीया घोष ने कहा की उत्तर प्रदेश और बिहार में जिस तरह किसानों पर अत्याचार हुआ है वैसी स्थिति बंगाल में नही होने देंगे अगर किसानो के साथ किसी भी तरह की अत्याचार हुई तो इसका हमलोग मुंहतोड़ जवाब देंगे .इस दौरान टीएमसी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें .

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •