दिलीप घोष ने कसा तृणमूल पर तंज

कोलकाता। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर गाड़ी से कुचलकर और पीट-पीटकर आठ लोगों की मौत की घटना को लेकर राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है। लखीमपुर खीरी के तनावग्रस्त माहौल के बीच तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी वहां के लिए रवाना तो हुआ लेकिन उन्हें रास्ते में ही यूपी पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि लखीमपुर में घटनास्थल और पीड़ितों से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसदों को भेजा गया था। जिन्हें घटनास्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी गई। सीएम ममता बनर्जी ने कहा- यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आज हमने अपने 4 सांसदों की टीम को लखीमपुर खीरी भेजा लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।टीएमसी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में डोला सेन, काकली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मंडल, अबीर रंजन विश्वास और सुष्मिता देव शामिल हैं। जाने से पहले डोला सेन ने एयरपोर्ट पर कहा कि पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश जा रहा है। टीम लखीमपुर खीरी में किसान परिवारों से मिलेगी।दूसरी ओर, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के यूपी दौरे पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को तो बर्बाद कर ही दिया है अब यूपी का सर्वनाश करने जा रही है। लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि वहां कुछ विवादित घटना हुई है। वास्तविकता क्या है यह लोकल लोग ही बता पाएंगे। लेकिन जिस तरह से मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है वह दुर्भाग्यजनक है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •