कोलकाता। जहां भवानीपुर में जारी वोटों की गिनती के बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है। वहीं जनता दल (सेकुलर) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव भारी अंतर से जीतने पर आज बधाई दी.  ट्विटर पर ममता बनर्जी को जीतने की बधाई देते हुए कुमारस्वामी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में शानदार जीत पर रविवार को बधाई दी।स्टालिन ने ट्वीट किया, “भवानीपुर उपचुनाव में शानदार जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई। जबर्दस्त जनादेश उस अटूट विश्वास की पुष्टि करता है जो पश्चिम बंगाल की जनता ने आप पर जताया है।” इधर उपचुनाव में ममता के रिकॉर्ड जीतने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी. सुकांत ने कहा, “ममता बनर्जी को उनकी जीत पर बधाई।” हालांकि, इसके साथ ही सुकांत ने टीम लाइन पर भी वार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि लोगों के फैसले का कितना खुलासा हुआ है। 56 प्रतिशत लोग ही मतदान करने पहुंचे। लेकिन लोगों का एक बड़ा हिस्सा वोट नहीं दे सका या नहीं आया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •