देश भर की निगाह का केन्द्र बना भवानीपुर
रास्ता-घाट सहित चप्पे-चप्पे में सघन तलाशी

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर समेत विधानसभा की जंगीपुर और शमशेरगंज सीटों पर गुरुवार यानी आज उप चुनाव होंगे। भवानीपुर के सभी मतदान केंद्रों के बाहर 144 धारा लागू रहेगी और केंद्रीय वाहिनी की 15 कंपनियां तैनात रहेंगी। तीनों सीटों में भवानीपुर सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि इस सीट पर राज्य की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और बीजेपी की प्रियंका टिबड़ेवाल टक्कर दे रही हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 52 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।  दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने प्रियंका टिबड़ेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे। बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा।हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय वाहिनी के जवान मौजूद रहेंगे। गश्त के लिए 22 सेक्टर मोबाइल, दिन व रात में 23 आरटी मोबाइल व 9 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड, 13 क्विक रिस्पॉन्स टीम में केंद्रीय वाहिनी भी रहेगी।वहीं कोलकाता पुलिस का निर्देश है कि किसी भी मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में किसी भी सुरक्षाकर्मियों के हाथों में बंदूक या कोई भी आग्नेयास्त्र नहीं रहेंगे। फिलहाल मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे से ही भवानीपुर के सभी मतदान केंद्रों के बाहर 144 धारा लागू है। पांच लोगों से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। हाथों में पत्थर, अस्त्र या पटाखे लेकर नहीं रह सकते हैं।भवानीपुर क्षेत्र समेत दक्षिण व मध्य कोलकाता के होटलों व गेस्ट हाउस में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी तत्वों की खोज की जा रही है। मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट, दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर समेत 6 थाने और पोर्ट इलाके के वाटगंज व इकबालपुर थाने की पुलिस को भवानीपुर पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •